RBI Governor Shaktikanta Das made several important announcements on Friday. Corona virus is causing damage to the economy. In such a situation, Das made several important announcements to protect the economy from the damage caused by the lockdown. The reverse repo rate was reduced from 0.25 per cent to 3.75 per cent. Apart from this, giving huge relief to banks, micro finance institutes and non-banking financial companies, they have arranged to give cash of Rs 1 lakh crore. And big news of the day.
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कई अहम घोषणाएं कीं। कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन बढ़ने के बाद अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए दास ने कई अहम एलान किया। रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी कर दी गई. इसके अलावा बैंकों, माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 1 लाख करोड़ रुपये की नकदी देने की व्यवस्था की है.. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi